आम आदमी संघर्ष पार्टी का गठन मानवता और मानवता के सर्वोच्य विकास के सिद्धांत के साथ "नई सोच नए विचार सभी लोग हैं एक ही परिवार" को मानते हुए तथा भारतीय सविंधान में निहित "We the Pople of India" (हम भारत के लोग) का अनुसरण करते हुए देश को एक संगठित एवं शसक्त राष्ट्र बनाने के लिए देश की विभिन्न जातियों व आस्थाओं में बिखरी हुई आबादी को सवैंधानिक आधार "समानता व बधुंत्व" के साथ एकता में बल जो कि किसी भी राष्ट्र के लिए नितांत आवश्यक है । इन भावनाओ के साथ कि देश मैं समानता, लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु तथा स्वाभिमान, सम्मान, समृद्धि यह मानव विकास के आवश्यक मूलभूत तत्व है और इसमे स्थायित्व का होना अति आवश्यक है । इन सिद्धांतो का पालन करते हुए आम आदमी संघर्ष पार्टी का गठन किया गया है ।